Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024: बिहार लेखपाल सह आईटी सहायक भर्ती 2024 की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे आवेदन करें

Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024 :- दोस्तों “बिहार गवर्नमेंट पंचायती राज विभाग” की तरफ से बिहार लेखपाल आईटी सहायक वैकेंसी 2024 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti को 6,570 पदों पर जारी किया गया है।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024 का आवेदन करना शुरू हो गया है। यदि आपको भी Bihar Lekhpal Vacancy 2024 से जुड़े पद जैसे कि लेखपाल सह आईटी सहायक और कार्यकारी सहायक पदों के लिए आवेदन करना है तो इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े

Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024
Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024

Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024: Overview

Article NameBihar Lekhapal IT Sahayak Vacancy 2024: बिहार लेखपाल सह आईटी सहायक भर्ती 2024, ऑनलाइन शुरू इस दिन से जल्दी देखे
Post NameAccountant Cum- IT Assistant, Executive Assistant
Departmentपंचायती राज विभाग, बिहार सरकार
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/biharprd/CitizenHome.html
Total Post6,570 Post
Apply ModeOnline
Apply Start From15-04-2024
Apply Last Date14-05-2024

Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे के पोस्ट में हमने आप सभी लोगों को बिहार लेखपाल आईटी सहायक वैकेंसी 2024 के महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में टेबल के माध्यम से जानकारी दिया है। बिहार लेखपाल भर्ती 2024 में अप्लाई करने के लिए महत्वपूर्ण दिनांक के बारे में जानना जरूरी होता है।

EventsDates
Short Notification16-03-2024
Official Notification Out12-04-2024
Apply Start Date15-04-2024
Apply Last Date14-05-2024
Apply ModeOnline

Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024: पोस्ट डीटेल

ऊपर हमने बताया है कि बिहार लेखपाल वेकेंसी 2024 को 6,570 पदों के लिए जारी किया गया है। अतः यदि आपको भी बिहार लेखपाल सहायक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो आप लोग अपने कैटिगरी वाइज जारी हुए पद को जरूर देखें। जो कि नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया है। 

Post NameTotal Post
लेखापाल सह आईटी सहायक
(प्रत्येक पंचायत में एक)
6,570
Male4,270
Female2,300
Total: 6,570

Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता

बिहार सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा बिहार लेखपाल आईटी भारती 2024 हेतु जारी किए गए नोटिफिकेशन में 6,570 पदों पर भर्ती जारी किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। यदि आपको भी आवेदन करना है तो आप नीचे बताए टेबल में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता को जरूर देखें। 

Post NameEducational Qualification
लेखापाल सह आईटी सहायक
B.Com/ M. Com/ CA Inter.

Preference will be given to the candidate having CA inter Educational Qualification Certificate

Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024: आयु सीमा

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको बिहार लेखपाल आईटी सहायक वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करना है। लेकिन उन लोगों को बिहार लेखपाल सहायक भर्ती आयु सीमा 2024 के बारे में जानकारी नहीं होती है। अतः हमने नीचे टेबल के माध्यम से भर्ती के लिए निर्धारित किए गए आयु सीमा के बारे में जानकारी दिया है। 

Post NameAge Limit
लेखापाल सह आईटी सहायक
(प्रत्येक पंचायत में एक )

Update Soon

How to Apply For Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024

  • नीचे के लेख में हमने आप लोगों को टेबल के माध्यम से इंपॉर्टेंट लिंक के बारे में बताया है 
  • जिसमे आपको फॉर ऑनलाइन अप्लाई विकल्प पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको सही-सही जानकारी दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट करना होगा।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024: Links

Check Official NoticeClick Here
 Tender NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s Related Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024

Q. बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती 2024 कितने पदों पर निकली है?

Bihar Lekhpal Sahayak Bharti को 6,570 पदों पर निकाला गया है।

Q. बिहार लेखपाल सहायक भर्ती 2024 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

बिहार लेखपाल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगा।

Conclusion (Bihar Lekhpal IT Sahayak Vacancy 2024)

प्यारे मित्रों ऊपर के लेख में हमने आप सभी लोगों को बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती 2024 से जुड़ी जानकारी जैसे कि इस भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज, आयु सीमा और टोटल वैकेंसी इत्यादि जैसे जानकारी को विस्तृत में बताया है। ज्यादातर लोगों को इन सभी जानकारी के बारे में पता नहीं होता है। आशा करते हैं कि ऊपर का लेख आपके लिए बेहतर साबित हुआ होगा।

Leave a Comment